Common items of works in Civil Engineering Construction works and Method of
Measurements :-
1)
Earth
Work (मृदा कार्य ) :- ये
आयतन (m3 या ft3) में लिया जाता है । नींव में ‘खुदाई
निकलने के लिए’ नींव के सबसे चौड़े खसके की “चौड़ाई” को नींव की लम्बाई तथा गहराई से
गुणा करते हैं ।
नींव में “भराई निकलने के लिए” आतंरिक लम्बाई और चौड़ाई को
गहराई से गुणा करते हैं ।
2)
Concrete
in Foundation (नींव में कंक्रीट) :- इसका मापन m3 होता हैं । Concrete
की मोटाई 20cm-50cm (mostly 30cm) होती हैं । नींव में CementConcrete1:4:8या
1:5:10 के Ratio में लिया जाता हैं ।
layer लगाकर करते हैं ।
4)
Damp Proof Course (सील रोक रद्दा ) :- यह
plinth के उपर सघन Cement Concrete 1:1.5:3 का 2.5cm मोटा या सीमेंट का सघन मसाला
1:2 का 2cm कवर लिया जाता हैं । ये m2 में लिया जाता हैं । इसको दरवाजों और खिड़कीयों
दहली पर नहीं लगाते हैं ।
5)
Brick Masonry (ईंट चिनाई) :- आधी
ईंट मोटी दीवार को क्षेत्रफल m2 में तथा एक ईंट से अधिक मोटी दीवार को m3 में लिया जाता हैं । Honey Comb चिनाई में
कोई कमी नहीं होगी।
·
0.1
m2
तक के खाली स्थान में कोई कटौती नहीं होगी ।
·
Sections
में 0.05 m2 के Beam, Posts, Rafter and Purlins में कोई कटौती नहीं होगी ।
·
10cm
(4”) मोटी Bed Plate, wall Plate and छज्जों (Balcony) का चढ़ाव में कोई कटौती नहीं
होगी ।
·
300mm
dia के Pipe में कोई कटौती नहीं होगी ।
6)
Reinforce Concrete and Reinforce Brick Work :- R.C.C.
व R.B. आयतन (m3) में लेते हैं । Steel का आयतन अलग से 0.8%-6% तक लेते हैं व Steel
Density (7580 kg m-3) से गुणा कर weight निकलते हैं।
7)
Plastering
:- यह सामान्यतः 1:2, 1:3, 1:4, 1:5 व 1:6 का Cement Mortar
उपयोग करते हैं । इसकी मोटाई 12mm रखी जाती हैं ।
वर्तमान में ईंट का साइज़ एकसमान न होने के कारण दीवार की एक साइड सपाट व दूसरी
साइड असमान होने से एक तरफ 12mm मोटा Plaster व दूसरी और 20mm मोटा Plaster किया
जाता हैं ।
लेकिन Estimate में दोनों तरफ 12mm मोटा प्लास्टर ही मन
जाता हैं ।
1:6 का Cement Plaster, Internal Side में तथा 1:4 का दीवार
की बाहरी साइड में उपयोग किया जाता हैं ।
·
Beam,
Column आदि जो चिनाई पर प्रक्षेपित है, के लिए कोई कटौती नहीं होगी ।
·
0.5
m2 (एक
साइड) तक के खुले क्षेत्रफल के लिए कोई कटौती नहीं होगी ।
·
चौखट,
Soffits (छज्जे के निचे का भाग) आदि के लिए कुछ जोड़ा भी नहीं जायेगा ।
·
यदि
खुला क्षेत्र 0.5 m2
से अधिक व 3 m2 से कम हैं तो एक तरफ के खुले क्षेत्र की
कटौती होगी । यदि अन्दर व बाहर के मसाले का Ratio अलग-अलग है तो आधी कटौती एक तरफ
व आधी कटौती दूसरी तरफ होगी ।
यदि
खुला क्षेत्र 3m2 से अधिक हैं तो दोनों तरफ
खुले खेत्र के बराबर कटौती की जाती हैं तथा Sill, Jamb आदि का क्षेत्र भी जोड़ा
जायेगा ।
Rate Schedule according to B.S.R. :-
You can download the rate schedule of different works by click on RUIDP PDF.
Method of Taking Out Estimates/Quantities :-
1)
Center Line Method (मध्य रेखा विधि) :- इस विधि में एक समान मोटाई की दीवारों की लम्बाईयां जोड़कर
कुल लम्बाई निकली जाती हैं । फिर मोटाई से गुणा कर क्षेत्रफल निकला जाता हैं ।
जिस Building में अलग-अलग मोटाई की दीवार हो तो उसमे दीवार
की लम्बाई अलग-अलग निकली जाती हैं ।
संधि पर लम्बाई में घटाव –
·
L-Junction
पर कोई घटाव नहीं ।
·
T-Junction
पर : (1/2) × दीवार की मोटाई × जंक्शन की संख्या
2)
Crossing
Method (क्रासिंग विधि) :- इस
विधि में कमरे की दो दीवारों की आतंरिक लम्बाई मापी जाती हैं तथा दो दीवारों की
लम्बाई कमरे के बाहरी साइड से मापी जाती हैं ।
इसमें
कोई Deduction (घटाव) नहीं होता ।
Thanks bro
ReplyDelete