प्राक्कलन (Estimate) :- किसी निर्माण कार्य (Project) में लगने वाली लागत(Cost) का पूर्वानुमान लगाना या संभावित लागत प्राक्कलन कहलाती हैं। Purpose of Estimate (प्राक्कलन का उद्देश्य) :- 1) निर्माण कार्य की लागत (Cost) का पूर्वानुमान । 2) श्रमिकों (Laborer) और विभिन्न प्रकार के सामग्री (Material) की मात्रा (Quantity) निकलना । 3) कार्य के पूरा होने में लगने वाला समय । 4) निविदा आमंत्रण (Tender Invitation) और ठेका व्यवस्थित (Contract Manage) करने के लिए भी प्राक्कलन चाहिए । Types Of Estimate (प्राक्कलन के प्रकार ) :- ये दस प्रकार के होते हैं – 1) Preliminary Estimate (प्रारम्भिक प्राक्कलन) :- किसी Project की प्रारम्भिक लागत ज्ञात करने के लिए । योजना के नीति-निर्धारण के लिए। इसमें भूमि की लागत, प्रत्येक भवन की लागत, सडकों,...
Hey Engineer......!!!!!!!! You are on the correct location. Here you can build your own dream with your excellency and design it by your architecturally thoughts going through it........